रावलपिंडी। पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मोहमंद जिले में फ्रंटियर कोर मुख्यालय पर घातक आतंकी हमला विफल कर दिया। इस दौरान बलों ने चार आत्मघाती हमलावरों को मार गिराया। पाकिस्तान सेना की मीडिया विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने शनिवार को यह जानकारी दी।
जियो न्यूज की रिपोर्ट में आईएसपीआर के हवाले से दावा किया गया है कि शुक्रवार तड़के फ्रंटियर कोर मुख्यालय पर हमला करने पहुंचे सशस्त्र आतंकवादियों का सफाया कर दिया गया। आईएसपीआर ने कहा है कि सुरक्षा बल के जवानों ने मुख्यालय में प्रवेश करने के प्रयास को प्रभावी ढंग से विफल कर दिया। सेना के मीडिया विंग ने कहा है, “पाकिस्तान के सुरक्षा बल देश से आतंकवाद को खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्प और बहादुरी के साथ खड़े हैं।”
इसके अलावा काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (सीटीडी) के प्रवक्ता ने कहा है कि पिशिन जिले के सुरखाब शरणार्थी शिविर में सुरक्षा बलों के साथ गोलीबारी में पांच आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकवादियों की सुरंग (मांद) से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
YOU MAY ALSO READ: वेस्ट बैंक में इजराइली सैनिकों की गोलीबारी में अमेरिकी महिला की मौत
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal