लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को ट्रांसपोर्ट नगर हादसे में घायल लोगों का हालचाल लेने के लिए लोकबंधू अस्पताल पहुंचे। मुख्यमंत्री ने मरीज और तीमारदारों से बातचीत के बाद चिकित्सकों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए। इस घटना में आठ लोगों की जान जा चुकी है और 28 लोग घायल हैं। एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीम अब भी रेस्क्यू अभियान चला रही है।
सरोजनी नगर पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज महेश कुमार की तहरीर पर हरमिलाप टॉवर के मालिक राकेश सिंघल पर मुकदमा दर्ज किया है। एफआईआर में कहा गया है कि इमारत बनाने में पैसे को बचाते हुए घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ है। इसी किरायेदारों का आरोप है कि बिल्डिंग जर्जर होने की शिकायत के बावजूद मालिक उस पर ध्यान नहीं देता था। मानकों का उल्लंघन करते हुए कामर्शियल बिल्डिंग किराये पर देने लगा।
उस पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस मामले में लखनऊ विकास प्रधिकरण ने भी अपनी छानबीन शुरू कर दी है। बगल वाली बिल्डिंग भी जर्जर होने की वजह से सील किया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शनिवार की शाम को तीन मंजिला हरमिलाप नाम की इमारत ढह गई थी। इसमें कई लोगों के दबने की सूचना पर राहत बचाव के लिए एनडीआरएफ-एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस के फायर बिग्रेड की टीम जुटी रही। 20 घंटे से अधिक का समय होने पर अब भी टीम रेस्क्यू आपरेशन कर रही है।
हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई थी और 28 घायल हैं। घायलों को तीन अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घायलों का हाल चाल लेने के लिए लोकबंधू अस्पताल पहुंचे। यहां पर घायल प्रत्येक मरीज के पास जाकर उन्होंने उनका कुशलक्षेम जाना। मुख्यमंत्री के साथ महापौर सुषमा खर्कवाल, मंडलायुक्त रोशन जैकब, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
YOU MAY ALSO READ: लखनऊ में इमारत गिरने पर प्रधानमंत्री ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal