Sunday , November 24 2024
भाकियू अटल ने राकेश टिकैत के खिलाफ खोला मोर्चा, रासुका लगाने की मांग
भाकियू अटल ने राकेश टिकैत के खिलाफ खोला मोर्चा, रासुका लगाने की मांग

भाकियू अटल ने राकेश टिकैत के खिलाफ खोला मोर्चा, रासुका लगाने की मांग

मेरठ। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन अटल ने मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को भाकियू अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए राकेश टिकैत पर भड़काऊ भाषण देकर देश में अशांति फैलाने का आरोप लगाया और रासुका लगाने की मांग की।

YOU MAY ALSO READ: बहराइच में आतंक का पर्याय बना पांचवा आदमखोर भेड़िया पिंजरे में कैद

भारतीय किसान यूनियन अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी मंगलवार को कार्यकर्ताओं के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा को शिकायती पत्र देकर भाकियू नेता राकेश टिकैत पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की। अमित चौधरी ने कहा कि राकेश टिकैत का मानसिक संतुलन खराब हो गया है और वह देश विरोधी ताकतों के साथ हैं। 20 अगस्त को मेरठ में पीवीवीएनएल के प्रबंध निदेशक कार्यालय पर आकर राकेश टिकैत ने विवादित बयान दिया था। उस समय राकेश टिकैत ने कहा था कि 25 लाख ट्रैक्टर लाल किले की बजाय पार्लियामेंट पर जाते तो देश के हालात बांग्लादेश जैसे हो जाते।

अमित चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि राकेश टिकैत बांग्लादेश की तरह मेरठ में ऐसा ही माहौल बनाना चाहते हैं। उन्होंने एसएसपी से राकेश टिकैत के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की और उन पर रासुका के तहत कार्रवाई करने का भी अनुरोध किया। एसएसपी ने इस मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com