मेरठ। हस्तिनापुर क्षेत्र के लतीफपुर गांव में सोमवार की देर रात तेंदुए ने घर पर हमला कर दिया। आंगन में सो रहे बच्चे को खींचने का प्रयास किया तो मां जाग उठी। इस पर तेंदुआ भाग निकला। इससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई है।
लतीफपुर गांव निवासी सोनी कौर ने बताया कि सोमवार की रात को वह घर के आंगन में सो रहे थे। उनके पास ही दस वर्षीय बेटा गुरचरण सो रहा था। देर रात्रि एक तेंदुआ उनके घर पहुंचा और आंगन में सो रहे बच्चे के पैर को खींचने लगा। बच्चे के रोने पर उनकी भी आंख खुल गई। तेंदुए को देखकर उन्होंने शोर मचा दिया तो घर के अन्य लोग जाग गए। यह देखकर तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। शोर सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए।
ग्राम प्रधान दिलदार सिंह के साथ लोग लाठी-डंडे और लाइसेंसी हथियार लेकर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तेंदुए की खोज की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। बारिश के कारण आसपास पानी भारी हुआ था, इस कारण तेंदुए के पंजे भी नहीं दिखाई दिए।
क्षेत्रीय वन अधिकारी रविकांत चौधरी के अनुसार, वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया, लेकिन कहीं भी तेंदुआ होने की पुष्टि नहीं हुई। गौरतलब है कि किठौर क्षेत्र में छुछाई-ललियाना मार्ग पर भी ग्रामीणों ने एक तेंदुए द्वारा मोटरसाईकिल सवार पर झपट्ठा मारने की बात कही। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। डीएफओ राजेश कुमार भी तेंदुए की खोज के लिए सर्च अभियान चलवा रहे हैं। इसके लिए ट्रैप कैमरों की भी मदद ली जा रही है।
YOU MAY ALSO READ: बहराइच में आतंक का पर्याय बना पांचवा आदमखोर भेड़िया पिंजरे में कैद