जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की उदयपुर (इंटेलिजेंस) टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए वाणिज्य कर विभाग उदयपुर संयुक्त आयुक्त रविन्द्र जैन को परिवादी से आठ लाख रुपये रिश्वत की राशि लेते गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने पुलिस थानों में जब्त वाहनों के जमावड़े से निपटने के दिया निर्देश
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की उदयपुर (इन्टेलिजेंस) टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके रिसोर्ट का जीएसटी टीम द्वारा किये गये सर्वे रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही नहीं करने और आईटीसी क्लेम का फायदा करवाने की एवज में वाणिज्य कर विभाग का संयुक्त आयुक्त रविन्द्र जैन आठ लाख रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। एसीबी की उदयपुर (इन्टेलिजेंस) टीम की पुलिस निरीक्षक डॉ. सोनू शेखावत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए संयुक्त आयुक्त रविन्द्र जैन को आठ लाख रुपये (1 लाख रुपये प्रचलित भारतीय मुद्रा एवं 7 लाख रुपये डमी करेंसी) रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है। इस मामले में अन्य अधिकारी-कर्मचारियों की भूमिका की जांच की जा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal