औरैया के जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने एक अनोखी पहल की। लोगों की समस्या सुनने के दौरान जिलाधिकारी डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी एक अनोखा अंदाज देखने को मिला, जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी किया जा रहा है।
कोकोर में लोगों की समस्या सुनने के दौरान जिलाधिकारी की विडियो चर्चा मे काफी तेज़ आ गयी, लोग कह रहे है कि क्या ऐसे भी डीएम होते हैं, दरअसल मंगलवार को ककोर स्थित कार्यालय में लोगों की समस्या सुन रहे थे, तभी बिधूना का एक फरियादी आया और जमीन कब्जे की शिकायत करने लगा।
इस दौरान जिलाधिकारी और फरियादी के बीच समस्या के समाधान को लेकर सवाल-जवाब चल रहा था। तभी उस आदमी के काफी दूर से आने की बात सुनकर डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने फरियादी से पूछा कहां से आए? बोला बहुत दूर से.. किराया कितना लगा? साहब बहुत लगा.. डीएम को फिक्र हुई, पूछा.. भूखे होगे.. बोला साहब पराठे लाया हूं. डीएम ने कहा, खिलाओ.. उसके हाथ से पराठे खाए.. समस्या हल की.. लोग इंटरनेट पर IAS इंद्रमणि त्रिपाठी के इस अनूठे व्यव्हार की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
YOU MAY ALSO READ: यूपी-आनंदीबेन पटेल ने लंबे कार्यकाल का बनाया रिकॉर्ड
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal