बहराइच। जिले में भेड़िया की आतंक प्रभावित इलाका मुंहासे में तीन दिनों तक कोई घटना नहीं हुई इस बीच आदमखोर वीडियो को गिरफ्तार करने में लगी विभिन्न टीमों ने बड़ी सफलता हासिल की और एक भेड़िए को पिंजरे में कैद कर लिया लेकिन मंगलवार की बीती रात भी नहीं भेड़िए ने दो किशोरियों को अपना निशाना बनाया और उन्हें हमला कर घायल कर दिया।
गंभीर हालत में दोनों को पहले स सीएससी में भर्ती कराया गया। इसके बाद हालात बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया। जहां इनका इलाज चल रहा है। जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
जिले के महसी तहसील क्षेत्र में भेड़ियों का हमला रुक नहीं रहा है। एक तरफ भेड़िए पकड़े जा रहे हैं तो दूसरी तरफ हमला कर रहे हैं। इसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी के साथ दहशत भी है। हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मैकुपुरवा के मजरा गडरियनपुरवा गांव निवासी सुमन (12) पुत्री लक्ष्मी नारायण मंगलवार रात में परिवार के लोगों के साथ सो रही थी। तभी भेड़िया ने हमला कर दिया। परिवार के लोगों के शोर मचाने पर भेड़िया सुमन को छोड़कर फरार हो गया।
खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर निवासी शिवानी (12) पुत्री किशोरी लाल पर बुधवार तड़के 5 बजे भेड़िया ने हमला कर दिया। शिवानी को भेड़िया कुछ दूर खींच ले गया। परिवार के लोगों के दौड़ने पर भेड़िया छोड़कर चला गया। दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
हमले की सूचना मिलते ही खंड विकास अधिकारी हेमंत कुमार यादव और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की और दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कराया। जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक बृंदा शुक्ला भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।
YOU MAY ALSO READ: प्रधानमंत्री मोदी ने किया सेमीकॉन इंडिया का उद्घाटन, कहा-ऊर्जा परिवर्तन और स्थिरता अब वैश्विक चर्चा के केंद्र में