उन्नाव। उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के हसनगंज तहसील अंतर्गत अजगैन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव मे बारिश के चलते बुधवार सुबह कच्ची दीवार गिर गई। इस हादसे में मवेशी खोलने गए एक बुजुर्ग और उनके पोते की दबकर मौत हो गई। वहीं, एक मवेशी की भी मौत हो गयी।
बारिश के कारण ढही कच्ची दीवार
एसडीएम रामदेव निषाद ने बताया अजगैन कोतवाली क्षेत्र के बकतौरी खेड़ा गांव में बुधवार सुबह तेज बारिश के बाद कच्ची दीवार गिर गई थी। बताया इस हादसे में मवेशी खोल रहे बाबा और पौत्र की मौत हो गई है। बताया घटना के समय बाबा और उसका नाती दोनो मवेशी खोल रहे थे, तभी अचानक दीवार भरभरा करके गिर गई।
जिसके बाद फैली सूचना पर एकत्र हुए पड़ोसियों ने लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे बाबा बद्री प्रसाद (70) व पौत्र महेंद्र (30) पुत्र संतोष पाल को और मवेशी (गाय) को बाहर निकाला। बद्री प्रसाद और मवेशी(गाय) की मौके पर ही मौत हो गई वहीं पर महेंद्र को गंभीर अवस्था में परिजन हसनगंज सीएससी लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया मौके पर जाकर जांच पड़ताल कर ली है, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सरकार से मिलने वाला मुआवजा दिलाया जाएगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal