लखनऊ। देश में निर्यात को बढ़ावा देने, कारोबार को आसान बनाने, निर्यात से जुड़े मामलों पर चर्चा करने एवं केंद्र और राज्य सरकारों के बीच समन्वय बनाने के लिए 13 सितम्बर को मुम्बई में व्यापार बोर्ड की बैठक आयोजित की गई है। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, निवेश प्रोत्साहन एवं एनआरई विभाग के मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए सम्मिलित होंगे और प्रदेश के औद्योगिक विकास एवं निर्यात की प्रगति से अवगत कराएंगे। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी वाला राज्य बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराएंगे।
होटल वेस्टिन गोरेगांव मुम्बई में आयोजित व्यापार बोर्ड की बैठक की अध्यक्षत केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल करेंगे। व्यापार बोर्ड की बैठक का उद्देश्य केंद्र और राज्यों के बीच मजबूत सहयोग को बढ़ावा देना और भारत से निर्यात को बढ़ावा देना है। बैठक में केंद्रीय सरकारी विभागों, राज्य सरकारों, संघ राज्य क्षेत्रों, निर्यात संवर्धन परिषदों और उद्योग संघों के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। बैठक में उद्योग की बाधाओं को दूर करने और भारतीय निर्यातकों को और बढ़ावा देने के लिए रणनीति तैयार करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने मंत्रियों को नए सिरे से दी जिलों की जिम्मेदारी