Sunday , November 24 2024
DMRC launches multiple journey QR ticket

दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, DMRC ने लॉन्च किया मल्टीपल जर्नी QR टिकट

दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब रोजाना QR टिकट खरीदने की झंझट खत्म हो गई है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने गुरुवार को मल्टीपल जर्नी QR टिकट लॉन्च किया है, जो DMRC के दिल्ली मेट्रो सारथी (MoMEntum 2.0) ऐप पर उपलब्ध होगा।

इस नई सुविधा के तहत यात्री एक टिकट से कई यात्राओं को आसानी से मैनेज कर सकेंगे। शुक्रवार से इस फीचर का उपयोग शुरू हो गया है। यात्री इस ऐप के ज़रिए अपने सफर को ट्रैक कर सकेंगे, किराए का भुगतान कर पाएंगे और टिकट को रिचार्ज भी कर सकेंगे। यह सुविधा 150 रुपये के शुरुआती बैलेंस के साथ शुरू की जा सकती है, जिसमें सिक्योरिटी डिपॉजिट की जरूरत नहीं होगी। यात्री अपनी सुविधा के अनुसार 50 रुपये के मल्टीपल में राशि जोड़ सकते हैं और अधिकतम 3,000 रुपये तक बैलेंस रख सकते हैं।

खास बात यह है कि नॉन-पीक घंटों में मुसाफिरों को 20% और पीक घंटों में 10% का डिस्काउंट भी मिलेगा। इस सुविधा के साथ एक और बड़ा फायदा यह है कि अगर आपका मोबाइल खो जाए या डैमेज हो जाए, तो आपका बैलेंस सुरक्षित रहेगा, और आप किसी अन्य डिवाइस से लॉग इन करके यात्रा जारी रख सकेंगे।

इस मौके पर डॉ. विकास कुमार, MD, DMRC ने कहा, “हम ‘Ease of Booking’ पहल के तहत मल्टीपल जर्नी QR टिकट (MJQRT) को लॉन्च करके बहुत खुश हैं। MJQRT एक ही QR कोड से यात्रा को सरल बनाता है, जिससे सुविधा बढ़ती है और पर्यावरण के प्रति भी लाभकारी है। यह नवाचार हमारे दिल्ली मेट्रो में यात्री अनुभव को बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

YOU MAY ALSO READ: बारिश का कहर: मकान की छत व दीवार गिरने से महिला की दबकर मौत, बेटियां घायल

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com