Monday , September 16 2024
प्रमुख सचिव संजय प्रसाद के साथ मौजूद सूचना निदेशक शिशिर व अमान्यता प्राप्त संवाददाता स्वमिति के अध्य हेमन्त तिवारी व अन्य

संवाददाता समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मिला प्रमाण पत्र

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के नव निर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों को शुक्रवार को जीत का प्रमाण पत्र दिया गया। लोक भवन में आयोजित प्रमाण पत्र वितरण समारोह में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, निदेशक शिशिर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रहीस सिंह शामिल हुए। प्रमाण पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियाें और सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने लंबे समय से लंबित पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।

प्रमुख सचिव ने कहा कि समिति की जो भी अन्य मांगें हैं, उसे सूचीबद्ध कर लिखित रूप से अवगत कराएं। पत्रकारों हितों के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। चुनाव समिति के शरत प्रधान, वीरेन्द्र सक्सेना व सुरेश बहादुर सिंह ने भी सभी निर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई दी।

यह भी पढ़ें: बिजनौर के युवक की सऊदी अरब में कंटेनर से कुचल कर मौत

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी और सचिव भारत सिंह ने वरिष्ठ पत्रकारों को पेंशन दिए जाने की मांग रखी। पत्रकार कल्याण कोष की माँग के तहत पत्रकारों के स्वास्थ्य कोष की माँग की गई। समिति के सचिव भारत सिंह ने कहा कि लघु व मध्यम समाचार पत्र आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। सरकार उन्हें निमानुसार विज्ञापन जारी कर आर्थिक संकट से उबरने में मदद करे। प्रमाण पत्र वितरण समारोह में मुख्य रूप से समिति के निर्वाचित उपाध्यक्ष आकाश शेखर शर्मा, अविनाश, चंद्र मिश्रा,राघवेंद्र त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष, आलोक कुमार त्रिपाठी, संयुक्त सचिव विजय कुमार त्रिपाठी, अनिल कुमार सैनी,नीता देवी मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्य दिलीप सिन्हा, रितेश सिंह, शेखर पंडित, अब्दुल वहीद, नवेद सिकोह, वेद प्रकाश दीक्षित, भूपेंद्र मणि त्रिपाठी, राघवेंद्र प्रताप सिंह, रेनू निगम, सतेंद्र राय उपस्थित थे।

कार्यक्रम में चुनाव समिति के सदस्य डॉ. कलानिधि मिश्र, विजय उपाध्याय, डॉ. सुल्तान शाकिर हाशमी, डॉ. नासिर खान, नायला किदवई, आसिफ रज़ा जाफरी, डॉ. अशोक यादव, आलोक द्विवेदी, गंगेश और शाश्वत तिवारी भी उपस्थित थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com