Sunday , November 24 2024
लखनऊ विश्वविद्यालय का 67 वां दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ

लखनऊ विश्वविद्यालय का 67वां दीक्षांत आज, 198 को मिले मेडल

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय का 67 वां दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान एक लाख 6 हजार 306 स्टूडेंट्स को डिग्री बांटी गयी। जिसमें 44195 लड़के और 62111 लड़कियां शामिल हैं। इसके साथ ही 107 मेधावियों को 198 मेडल दिए। 

यूनिवर्सिटी परिसर में हो रहे इस समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा की गयी। मुख्य अतिथि के तौर पर समारोह में परम सुपर कंप्यूटर के जनक कंप्यूटर वैज्ञानिक और शिक्षाविद डॉ. विजय पांडुरंग भटकर मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुल गीत से हुआ।इसके बाद राज्यपाल ने बटन दबाकर 1 लाख 6 हजार 603 स्टूडेंट्स की डिग्रियां और मार्कशीट डिजी लॉकर में अपलोड किया। कार्यक्रम में 107 मेधावियों को 198 मेडल दिए गए।

इनमें सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल छात्राओं ने जीते है। मेधावियों में 74 छात्राएं और 33 छात्र हैं। सर्वाधिक 13 मेडल एमएससी मैथमेटिक्स की छात्रा शैलजा चौरसिया को मिला इनमें से 10 गोल्ड हैं।

YOU MAY ALSO READ: रिन्युएबल एनर्जी समिट में बोले प्रधानमंत्री- हमारा लक्ष्य टॉप पर पहुंचना नहीं, बल्कि टॉप पर टिके रहना

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com