बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में मोतीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात फार्मासिस्ट ने मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र लिखकर स्थानान्तरण की मांग की है। आरोप है कि स्टाफ नर्स की नाजायज वसूली से अब वह परेशान हो चुके हैं। उनकी सगी बहन से नर्स ने रूपये ऐंठे हैं, इसलिए अब वह यहां नहीं रहना चाहते हैं।
मोतीपुर में तैनात फार्मासिस्ट आशुतोष कुमार ने शुक्रवार को मुख्य चिकित्साधिकारी को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने बताया कि 12 सितम्बर को उनकी बड़ी बहन की बेटी सुष्मिता को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी में भर्ती कराया गया था। यहां पर तैनात स्टाफ नर्स शिल्पा ने उनसे एक हजार रुपये की डिमांड कर दी। इस पर उन्होंने बताया कि प्रसूता उनकी बहन की बेटी है। इसके बावजूद स्टाफ नर्स ने परेशान परिजनों से एक हजार रुपये जबरदस्ती लेकर प्रसव कराया। स्टाफ नर्स के इस कृत्य से मुझे बहुत ठेस पहुंची है, जिससे मेरा स्थानान्तरण कहीं अन्य जगह कर दिया जाय। इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक मनु शर्मा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: सऊदी गए युवकों को रोटी के लाले, जानें क्या मांगी मदद
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal