Wednesday , September 25 2024
जल जीवन मिशन रहा आकर्षक

जल जीवन मिशन स्टॉल: इंटरनेशनल ट्रेड शो का मुख्य आकर्षण

यह समाचार उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे प्रयासों और उनकी प्रदर्शनी को उजागर करता है। निम्नलिखित प्रमुख बिंदुओं को डिजिटल पोर्टल के लिए प्रस्तुत किया जा सकता है:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हुए मंत्रमुग्ध
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित इंटरनेशनल ट्रेड शो के जल जीवन मिशन स्टॉल का अवलोकन किया और “हर घर जल गांव” मॉडल को देखकर काफी प्रभावित हुए। उन्होंने इस मॉडल को देर तक निहारा और बदलते यूपी की जल क्रांति को साकार होते देखा।

Read it Also :- पटाखों पर बैन जारी, ऑड-ईवेन की फिर से तैयारीREAD ALSO: पटाखों पर बैन जारी, ऑड-ईवेन की फिर से तैयारी

जल जीवन मिशन की उपलब्धियां बनीं आकर्षण का केंद्र
स्टॉल पर प्रदर्शित हर घर जल योजना ने देशी और विदेशी मेहमानों का ध्यान आकर्षित किया। मेहमानों ने नल कनेक्शन के माध्यम से उत्तर प्रदेश के गांवों में आए बदलाव की सराहना की और अधिकारियों से योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।

आल्हा की लाइव प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोहा
बुंदेलखंडी आल्हा की लाइव प्रस्तुति ने स्टॉल पर आए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस धुन पर मेहमान झूमते नजर आए, और उन्होंने जल संकट से प्रभावित क्षेत्रों में योजना द्वारा लाई गई खुशहाली को महसूस किया।

सेल्फी पॉइंट बना सतरंगी मोर
जल जीवन मिशन के सतरंगी मोर प्रोटोटाइप के साथ लोगों ने जमकर सेल्फी ली। मोर के पंखों पर जल जीवन मिशन की उपलब्धियां प्रदर्शित थीं, जो आकर्षण का मुख्य केंद्र बनीं।

438 स्क्वायर मीटर में फैला ‘हर घर जल गांव’ मॉडल
स्टॉल पर 438 स्क्वायर मीटर में फैला ‘हर घर जल गांव’ मॉडल, यूपी में आई जल क्रांति की कहानी बयां करता है। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में नल से जल पहुंचने के बाद के बदलावों को विस्तार से प्रदर्शित किया गया है।

विस्तृत जानकारी और प्रमुख आकर्षण
इस स्टॉल पर जल जीवन मिशन की यात्रा, टाइम वॉल, प्राइमरी स्कूल, पंचायत घर और इज्जत घर जैसी सुविधाओं को भी प्रदर्शित किया गया है। स्टॉल के एंट्री पॉइंट पर एक विशाल टोटी से निकलते पानी का प्रोटोटाइप भी लगाया गया, जो इस योजना की सफलता की गाथा को दर्शाता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com