लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के चेयरमैन आशीष गोयल ने कड़े कदम उठाते हुए तीन वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई विभागीय अनियमितताओं और कार्य में लापरवाही के कारण की गई है।
निलंबित अधिकारियों में बरेली के अधीक्षण अभियंता अंबा प्रसाद, वाराणसी के एक्सईएन वी पी कठेरिया व अलीगढ के अधीक्षण अभियंता आर के मिश्रा शामिल हैं।
चेयरमैन आशीष गोयल ने इस कड़ी कार्रवाई के जरिए स्पष्ट संदेश दिया है कि काम में लापरवाही और अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इन निलंबनों का उद्देश्य उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन में पारदर्शिता और जिम्मेदारी सुनिश्चित करना है।
यह भी पढ़ें: मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए परिषदीय स्कूलों में अभियान चलाएगी योगी सरकार
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal