Wednesday , October 9 2024
योगी सरकार ने संचारी रोगों के रोकथान के लिए अभियान की शुरुआत की

योगी आदित्यनाथ का हरियाणा में कांग्रेस पर हमला

हरियाणा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन से कांग्रेस को गहरा दुख है और वे इसके खिलाफ घड़ियाली आंसू बहा रही हैं।

राम की संस्कृति बनाम रोम की संस्कृति

सीएम योगी ने कांग्रेस को ‘रोम की संस्कृति’ का अनुयायी बताते हुए कहा कि ऐसे लोग राम की संस्कृति का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन पर नाच-गाना करने की बात करते हैं, उनका खुद का खानदान भी नाच-गाने में लिप्त रहा है।

कांग्रेस की भ्रष्टाचार की बातें

योगी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने देश को लूटकर पैसे स्विस बैंकों में जमा कराए और 60-65 साल तक सत्ता में रहते हुए गरीबों की भलाई के लिए कोई कदम नहीं उठाए।

धारा-370 का मुद्दा

सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में धारा-370 को समाप्त कर दिया गया, जिससे कश्मीर में आतंकवाद की समस्या कम हुई है। उन्होंने कांग्रेस को आतंकवाद और भ्रष्टाचार का जनक बताते हुए कहा कि भाजपा का शासन भारत को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है।

यह भी पढ़ें: यूपीपीसीएल चेयरमैन की बड़ी कार्रवाई: तीन वरिष्ठ अधिकारी निलंबित

चुनावी अपील

योगी ने हरियाणा में भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा और कहा कि चुनाव के नतीजे विकास के लिए महत्वपूर्ण होंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा को मजबूत करने से भारत और मजबूत होगा। जनसभा में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com