लखनऊ। भारत ने कजाखिस्तान के अलमाटी में आयोजित सातवीं एशियन महिला क्लब लीग हैंडबॉल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है। भारतीय टीम की ओर से गोल्डन ईगल भारत क्लब ने इस चैंपियनशिप में भाग लिया।
लखनऊ की रीतू पाल, जो कि केडी सिंह बाबू स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय कोच मो. तौहीद से प्रशिक्षण ले रही हैं, ने अपने दूसरे अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीतने पर प्रशंसा प्राप्त की। उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ की अध्यक्ष अलका दास, महासचिव डा. आनंदेश्वर पांडेय और कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने रीतू को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
डा. आनंदेश्वर पांडेय ने कहा, “रीतू ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। यह निश्चय ही आगे चलकर स्वर्ण पदक लाएगी और भारत का नाम रोशन करेगी।”
भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। सेमीफाइनल में कजाखिस्तान ने भारत को 31-26 से हराया। इसके बाद तीसरे स्थान के मुकाबले में भारत ने उज्बेकिस्तान को 25-24 से हराकर कांस्य पदक जीता, जिसमें रीतू पाल का योगदान महत्वपूर्ण रहा। रीतू की इस उपलब्धि ने लखनऊ सहित पूरे देश में खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ा दी है।