लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि वे और उनका मीडिया सेल “मक्खी की तरह व्यवहार कर रहे हैं।” मंत्री शर्मा का यह बयान तब आया जब वाराणसी में एक कूड़ाघर से कूड़ा उठाने में कुछ घंटों का विलंब हुआ।
कूड़ा उठाने में हुई देरी का ब्योरा
मंत्री शर्मा ने बताया कि तकनीकी कारणों से कूड़ा उठाने में देरी हुई, लेकिन यह भी सच है कि कुछ ही घंटों में कूड़ा उठाने का कार्य पूरा कर लिया गया। उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव और उनका मीडिया सेल गंदगी देखी नहीं कि उससे चिपक गए हैं। उन्हें यह समझना चाहिए कि एक दिन की देरी कोई बड़ी बात नहीं है, जबकि काम तुरंत किया गया।”
सपा के खिलाफ टिप्पणी
मंत्री ने आगे कहा कि सपा को राजनीति में सिर्फ आलोचना करने के लिए नहीं, बल्कि सकारात्मक योगदान देने के लिए भी सोचना चाहिए। उनका यह बयान उस समय आया है जब सपा लगातार योगी सरकार की कार्यशैली और स्वच्छता अभियान पर सवाल उठा रही है।
अरविंद कुमार शर्मा के इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल पैदा कर दी है। सपा और भाजपा के बीच की तल्खी एक बार फिर सामने आई है, जिससे यह साफ होता है कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में प्रतिस्पर्धा और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी रहेगा।
ALSO READ: रेप के दोषी राम रहीम को फिर मिली 20 दिन की पैरोल, चुनाव आयोग ने दी मंजूरी
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal