नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2000 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से दो अफगान नागरिक हैं।
पुलिस इस गिरोह के नशे के कारोबार से जुड़े अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की जांच कर रही है। साथ ही, नशे के कारोबार के पीछे किसी संभावित नार्को-टेरर एंगल की भी जांच की जा रही है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए नशे के इस विशाल नेटवर्क को ध्वस्त किया, जो देशभर में नशे का कारोबार फैलाने की कोशिश में था। अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए तस्करों से पूछताछ के बाद और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।
यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चल रहे अभियानों में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।