नई दिल्ली। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (एससीओ) शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाएंगे। यह बैठक 15-16 अक्टूबर को इस्लामाबाद में आयोजित की जाएगी।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया था। हालांकि, अब जानकारी मिली है कि पीएम मोदी की जगह विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान का दौरा करेंगे।
यह एससीओ बैठक विभिन्न सदस्यों के बीच सहयोग और क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा करने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगी।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी वाशिम में पीएम-किसान योजना की 18वीं किस्त जारी करेंगे
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal