Sunday , November 24 2024
स्पेस से होगा अमेरिकी राष्ट्रपति का मतदान

स्पेस से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करेंगी भारतीय मूल की ये अंतरिक्ष यात्री

अंतरिक्ष से मतदान करने वाली सुनीता विलियम्स एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालेंगी, इस बार वो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से ही अपने मताधिकार का उपयोग करेंगी। ISS में धरती से 400 किमी ऊपर स्थित सुनीता विलियम्स समेत अन्य अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री भी वहीं से मतदान करेंगे।

सुनीता विलियम्स ISS के कंप्यूटर पर इलेक्ट्रॉनिक बैलेट के माध्यम से अपना वोट डालेंगी। यह प्रक्रिया अमेरिका में 1997 से चली आ रही है, जब से स्पेस में मौजूद अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों के लिए विशेष रूप से स्पेस से ही मतदान की व्यवस्था की गई है। इसके तहत इलेक्ट्रॉनिक बैलेट धरती से अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजा जाता है और पूरी गोपनीयता और सुरक्षा के साथ मत दर्ज किया जाता है।

यह अनोखी व्यवस्था अंतरिक्ष यात्रियों को भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल रहने का अवसर देती है, चाहे वे धरती से कितनी ही दूर क्यों न हों। सुनीता विलियम्स के साथ-साथ अन्य अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री भी इस प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे।

also read :हजरतगंज पुलिस ने 200 करोड़ रुपये के इनामी महाठग जुनैद हुआ गिरफ्तार

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com