Wednesday , October 9 2024
विधायक योगेश वर्मा

जब पुलिस के सामने ही पीटे गए सदर विधायक!

लखीमपुर: लखीमपुर में सदर विधायक योगेश वर्मा को बार संघ अध्यक्ष अवधेश सिंह द्वारा पीटने का मामला सामने आया है। यह घटना आज शहर के अर्बन कॉपरेटिव बैंक के सामने हुई, जहां चुनाव को लेकर विवाद गहरा गया।

चुनाव के दौरान का विवाद

जानकारी के अनुसार, यह बवाल अर्बन कॉपरेटिव बैंक के चुनाव के दौरान हुआ, जिसे अब एक जंग का अखाड़ा माना जा रहा है। विधायक योगेश वर्मा ने मतदाता सूची को लेकर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच बहस हुई, जो धीरे-धीरे मारपीट में तब्दील हो गई।

पुलिस की लापरवाही

इस घटना के दौरान पुलिस ने केवल मूकदर्शक की भूमिका निभाई और बवाल को बढ़ते हुए देखा। योगेश वर्मा के साथ हुई इस हिंसा ने राजनीतिक माहौल में तनाव पैदा कर दिया है और अब सवाल उठ रहा है कि पुलिस की मौजूदगी में इस प्रकार की घटनाएं कैसे हो रही हैं।

इस घटना के बाद विधायक योगेश वर्मा ने आरोप लगाया कि बार संघ अध्यक्ष की ओर से जानबूझकर उन्हें निशाना बनाया गया है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस के खिलाफ भी लोगों में आक्रोश व्याप्त है, क्योंकि उन्होंने इस विवाद में हस्तक्षेप नहीं किया।

यह घटना लखीमपुर के राजनीतिक परिवेश को एक नया मोड़ देती है, और इसे लेकर राजनीतिक दलों के बीच तीखी प्रतिक्रियाएं आना तय है।

also read: Morden Rail Coach Factory: कारखाने में 31 कर्मियों के बदले गए विभाग

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com