बहराइच। यूपी के बहराइच के खैरीघाट थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक बैंक मित्र से साढ़े नौ लाख रुपये की लूट की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, नरोत्तमपुर गांव के निवासी अंकित कुमार मौर्या देर रात बाजार से घर लौटते समय बाइक सवार तीन बदमाशों के हमले का शिकार बने।
अंकित, जो बैंक ऑफ इंडिया का बैंक मित्र और स्पाइस मनी डिस्ट्रीब्यूटर है, ने पुलिस को बताया कि वह नानपारा से विभिन्न कंपनियों से एकत्रित की गई नकदी लेकर जा रहा था। जब वह बरदहा बाजार के पास पहुंचा, तभी बदमाशों ने उसकी बाइक रोककर सिर पर डंडा मारा, जिससे वह बेहोश हो गया। लुटेरों ने उसके पास से नकदी भरा बैग लूटकर फरार हो गए।
यह भी पढ़ें: लखनऊ – कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की गाड़ी हादसे का शिकार
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और एक डंडा भी बरामद किया। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि केस दर्ज कर मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal