लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उनके बेटे और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित की। आज, उनके निधन की पहली पुण्यतिथि पर अखिलेश यादव ने लखनऊ में उनके समाधि स्थल पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की।
अखिलेश यादव के साथ पार्टी के अन्य नेताओं और समर्थकों ने भी इस अवसर पर उपस्थित रहकर मुलायम सिंह यादव की राजनीति और समाज के प्रति उनके योगदान को याद किया।
इस मौके पर अखिलेश ने अपने पिता की शख्सियत और उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की, और कहा कि मुलायम सिंह यादव का योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने पिता के सपनों को पूरा करने के लिए लगातार काम करते रहेंगे।
मुलायम सिंह यादव, जो समाजवादी पार्टी के संस्थापक थे, ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और जनहित के लिए कई योजनाओं का संचालन किया। उनकी पुण्यतिथि पर राजनीतिक हलकों में उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है।
also read:हाथरस भगदड़ मामला: भोले बाबा की न्यायिक आयोग में पेशी के दौरान उनके समर्थक पहुंचे लखनऊ
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal