हरदोई: सवायजपुर कोतवाली के अंतर्गत घोड़ीथर गांव में दुर्गा माता की मूर्ति खंडित होने से क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर एसपी नीरज कुमार जादौन, एसडीएम सवायजपुर और सीओ हरपालपुर मौके पर पहुंचे और मंदिर का निरीक्षण किया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डायल-112 पर मिली सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। उन्होंने कहा कि मूर्ति पहले से खंडित थी, लेकिन रात के समय और अधिक क्षति पहुंचाई गई है।
गांववालों ने एक स्थानीय व्यक्ति पर मूर्ति खंडित करने का आरोप लगाया है, जिसके आधार पर थाना सवायजपुर में रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसपी ने आश्वासन दिया कि कुकृत्य करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले को लेकर क्षेत्रीय विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय प्रशासन ने गांववालों से सहयोग की अपील की है ताकि किसी भी प्रकार की असामान्य स्थिति को टाला जा सके।