उत्तर प्रदेश के बहराइच में हालिया हिंसा के दौरान यूपी एसटीएफ चीफ और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, आईपीएस अमिताभ यश की बहादुरी का एक वीडियो सामने आया है। सोमवार को जैसे ही वह बहराइच पहुंचे, वह खुली पिस्टल लेकर भीड़ को खदेड़ते हुए नजर आए। उनके एक हाथ में काला चश्मा और मोबाइल भी था।
यह घटना तब हुई जब देवी दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन के लिए निकाले गए जुलूस के दौरान रविवार को एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया। सोमवार की सुबह उपद्रवियों ने आगजनी और तोड़फोड़ की, जिसके बाद लखनऊ से सचिव (गृह) संजीव गुप्ता और एडीजी (कानून व्यवस्था) अमिताभ यश घटनास्थल पर पहुंचे।
अमिताभ यश के मौके पर पहुंचते ही भीड़ इकट्ठा हो गई थी और नारेबाजी कर रही थी। स्थिति को काबू में करने के लिए उन्होंने पिस्टल हाथ में लेकर भीड़ को तितर-बितर किया। उनकी इस कार्रवाई ने इलाके में शांति बहाल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal