Wednesday , October 16 2024
शपथ समारोह में शामिल होने के लिए श्रीनगर पहुंचे

उमर अब्दुल्ला के शपथ समारोह में राहुल और प्रियंका गांधी शामिल होने के लिए पहुंचे श्रीनगर

श्रीनगर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में उमर अब्दुल्ला के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए श्रीनगर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार राहुल और प्रियंका सुबह 10ः15 बजे श्रीनगर हवाई अड्डे पर उतरे जहां उनका स्वागत जेकेपीसीसी प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने किया। राहुल और प्रियंका उन शीर्ष गणमान्य व्यक्तियों में शामिल हैं जो सुबह 11ः30 बजे एसकेआईसीसी में उमर और मंत्रिपरिषद के शपथ समारोह में शामिल होंगे।एआईसीसी प्रमुख मलिकार्जुन खड़गे के भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की उम्मीद है।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा उमर को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए इंडिया ब्लॉक के कई नेता पहले ही श्रीनगर पहुंच चुके हैं।

शपथ ग्रहण समारोह के बाद उमर श्रीनगर सिविल सचिवालय जाएंगे जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद उमर के परंपरागत तरीके से मीडिया को संबोधित करने की भी संभावना है।

also read:जनसेवा से जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त करने वाले दो करोड़ नए सदस्यों का स्वागत: योगी

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com