हरदोई: सई नदी के किनारे एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जहां दो सगी बहनें अपने चचेरे भाइयों के साथ भैंसों को पानी पिलाने गई थीं। बड़ी बहन अंजू (15) जब नदी में नहाते समय डूबने लगी, तो छोटी बहन पूजा (12) ने उसे बचाने के लिए नदी में कूद गई। अंजू को तो बचा लिया गया, लेकिन पूजा का कोई सुराग नहीं मिला और वह पानी के बहाव में बह गई।
घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पूजा को खोजने के लिए गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है, लेकिन अब तक उसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। कासिमपुर थाने की पुलिस मौके पर मौजूद है और नदी के किनारे खोजबीन जारी रखी है।
संतोष, पूजा और अंजू के पिता, जो वर्तमान में हरियाणा के गुड़गांव में काम कर रहे थे, अपने परिवार के साथ गांव में लौटे थे। अब उनकी बड़ी बेटी अंजू सुरक्षित है, लेकिन छोटी बेटी पूजा के लिए सभी प्रार्थना कर रहे हैं कि उसे जल्द से जल्द सुरक्षित निकाला जाए।
also read:महाकुंभ 2025: मुगलकाल में प्रतिबंध रहा प्राचीन अक्षयवट को महाकुंभ में दिया गया स्थान