Saturday , October 19 2024
UPPCL के कई अधिकारियों पर गिरी गाज

UPPCL अध्यक्ष का गुस्सा, कई अधिकारियों पर गिरी गाज

लखनऊ। जानकीपुरम क्षेत्र में बिजली कटौती के लिए आवश्यक सूचना न भेजने पर उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने कड़ी कार्रवाई की है। अधिशासी अभियंता और क्षेत्रीय SDO को निलंबित करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के आदेश दिए हैं।

यह कार्रवाई डॉ. गोयल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी डिस्कॉम के कार्यों की समीक्षा के दौरान की। उन्होंने स्पष्ट किया कि शटडाउन की सूचना का व्यापक प्रचार-प्रसार करना अनिवार्य है। इसके लिए विभिन्न माध्यमों जैसे एक्स, 1912, समाचार पत्रों और न्यूज चैनलों का उपयोग किया जाना चाहिए।

लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी

डॉ. गोयल ने कहा, “लापरवाही की सूचनाएं मिल रही हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” उन्होंने जोर देकर कहा कि बिजली वितरण के साथ-साथ उपभोक्ताओं से बिल वसूली की प्रक्रिया भी प्रभावी होनी चाहिए।

बिजली चोरी पर अंकुश

उन्होंने बिजली चोरी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित किया जाए जहां चोरी की संभावना अधिक है। इसके साथ ही, गलत मीटर रीडिंग लेने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।

सही रीडिंग और बिल रिवीजन की अहमियत

सभी उपभोक्ताओं को समय पर सही रीडिंग का बिल उपलब्ध कराने की आवश्यकता है। डॉ. गोयल ने मीटर रीडिंग की प्रक्रिया को सटीक बनाने और बिल रिवीजन में सुधार की दिशा में भी बड़े अधिकारियों से निरीक्षण करने का आग्रह किया।

उन्होंने निर्देश दिया कि उपभोक्ताओं के गलत बिल आसानी से रिवाइज किए जा सकें, इसके लिए कार्मिकों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाए।

सभी अधिकारियों की बैठक

इस बैठक में UPPCL के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार सहित सभी डिस्कॉम के MD और मुख्य अभियंता वितरण और अधीक्षण अभियंता भी उपस्थित थे। यह कार्रवाई सुनिश्चित करती है कि UPPCL की कार्यप्रणाली में सुधार हो और उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं मिल सकें।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com