Sunday , November 24 2024
CNG के दाम में चार से छह रुपये की वृद्धि.

CNG Price Hike: CNG की कीमतों में बढ़ोतरी, 4 से 6 रुपये तक हो सकती है वृद्धि

नई दिल्ली: सरकार ने शहरी खुदरा विक्रेताओं को सस्ती घरेलू प्राकृतिक गैस की आपूर्ति में 20 प्रतिशत तक की कटौती करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के बाद यदि ईंधन पर उत्पाद शुल्क में कोई छूट नहीं मिलती है, तो वाहनों के लिए सीएनजी की कीमतों में चार से छह रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हो सकती है।

भारत में अरब सागर से लेकर बंगाल की खाड़ी तक के क्षेत्रों से निकाली गई प्राकृतिक गैस का उपयोग सीएनजी और पाइप वाली प्राकृतिक गैस (PNG) के रूप में किया जाता है। हालांकि, पुराने गैस क्षेत्रों से उत्पादन की कीमतें सरकार द्वारा नियंत्रित की जाती हैं, और इनमें हर साल लगभग 5 प्रतिशत की कमी देखने को मिल रही है। इस कमी के कारण शहरी गैस वितरण कंपनियों को गैस की आपूर्ति में कटौती करनी पड़ी है।

ALSO READ:गंदा पानी या सिर्फ़ सफाई का दावा? हरियाणा के CM सैनी ने उठाया बड़ा सवाल”

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com