Friday , January 3 2025
दत्तात्रेय ने किया 'बंटेंगे तो कटेंगे' बयान का समर्थन

आरआरएस सरकार्यवाह दत्तात्रेय ने किया योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान का समर्थन

“RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने सीएम योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज की एकता आवश्यक है और इसके लिए जाति-भाषा में भेदभाव नहीं होना चाहिए।“

मथुरा। मथुरा के गऊ ग्राम में शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान का स्पष्ट समर्थन किया। होसबोले ने कहा कि हिंदू समाज की एकता में कमी आई तो इसका गंभीर परिणाम हो सकता है।

यह भी पढ़ें:शंकराचार्य निश्चलानंद का विवादित बयान: मोदी और योगी पर लगाया देशद्रोह का आरोप

एकता का संदेश: होसबोले ने कहा कि अगर समाज में अगड़ा-पिछड़ा और जाति-भाषा के भेद रहेंगे, तो समाज बंट जाएगा। उन्होंने कहा, “हिंदू समाज की एकता लोक कल्याण के लिए आवश्यक है।”

धर्मांतरण पर चिंता: उन्होंने बताया कि कई स्थानों पर धर्मांतरण के मामले आ रहे हैं और हिंदू समाज को अपनी रक्षा के लिए संगठित रहना चाहिए।

सेवा का उदाहरण: होसबोले ने केरल के वायनाड में आई लैंडस्लाइड के दौरान RSS स्वयंसेवकों द्वारा सभी समुदायों की मदद करने का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के अंतिम संस्कार में भी स्वयंसेवकों ने सहयोग किया।

पढ़ें होसबोले ने क्या कहा-

बांग्लादेश का मुद्दा: होसबोले ने बांग्लादेश में हिंदू समाज के संरक्षण की आवश्यकता बताई और पलायन के बजाय वहीं रहने की अपील की।

OTT प्लेटफॉर्म पर चर्चा: उन्होंने OTT प्लेटफॉर्म पर बच्चों पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों पर चिंता जताई और सुझाव दिया कि इस पर नियंत्रण लाने की आवश्यकता है।

लव जिहाद और धर्म परिवर्तन: होसबोले ने लव जिहाद के खिलाफ संघ के कार्यों का समर्थन किया और कहा कि हिंदुओं को जागरूक किया जा रहा है।

वक्फ अमेंडमेंट बिल: इस पर होसबोले ने कहा कि यूपीए सरकार के समय में हुए अमेडमेंट विशेष साजिश के तहत थे और इन्हें सुधारने की आवश्यकता है।

RSS की आगामी योजनाएं:

होसबोले ने 100वें वर्ष में संघ द्वारा मनाए जाने वाले शताब्दी समारोह का भी जिक्र किया और बताया कि इस वर्ष संघ ने 6645 नई शाखाएं स्थापित की हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com