बहराइच से गोण्डा, बलरामपुर को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग के ठीक रेलवे क्रासिंग पर सड़क बीचोंबीच लगभग डेढ़ फिट हुआ गड्ढ़ा आये दिन दुर्घटनाओं का सबब बनी हुई है।
बलरामपुर को जोड़ने वाले इस मार्ग से जनपद के सभी आल अधिकारियों एवं हुक्मरानों का आना जाना लगा रहता है, फिर भी किसी जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि ने गड्ढ़ा भरवाने हेतु कोई प्रयास ही नहीं किया, जिसकी वजह से राहगीर परेशान हमेशा रहते हैं।
सहायक शिक्षक सुरभि पाण्डेय का कहना है कि बलरामपुर गोण्डा मार्ग पर बहराइच जनपद के अधिकांश स्कूल ,कालेज है जिस पर स्कूली बच्चों को लेकर सैकड़ो स्कूली वाहन गुजरते रहते हैं हल्की सी चूक होने पर जान से हाथ धोना पड़ेगा।
श्रीमती पाण्डेय का कहना है कि कुछ अभिभावक अपने बाइक से बच्चों को छोड़ने आते जाते हैं ,गड्ढ़ा बड़ा होने के चलते आये दिन लोग चोटिल होते हैं । उन्होंने जिला प्रशासन व बहराइच के जनप्रतिनिधियों से मांग किया है कि रेलवे क्रासिंग के पास सड़क पर हुए गड्ढें को तत्काल भरायें जिससे दुर्घटनाओं पर लगाम लग सके।
also read:लखनऊ: सीएम योगी से मिले मोहित के परिजन, 10 लाख की आर्थिक मदद, न्याय का दिया आश्वासन