Sunday , November 24 2024
तेल खत्म होने की आशंका में हुई इमरजेंसी लैडिंग

लखनऊ एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट में मची अफरा-तफरी, सफल इमरजेंसी लैंडिंग

लखनऊ: चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर सोमवार को एक एयर इंडिया की फ्लाइट में इमरजेंसी स्थिति पैदा हो गई, जब पायलट ने ईंधन खत्म होने की चेतावनी दी। एयर इंडिया की फ्लाइट AI-431, जो दिल्ली से लखनऊ आ रही थी, को लैंडिंग में परेशानी का सामना करना पड़ा। फ्लाइट ने 12:20 बजे उड़ान भरी थी और 1:30 बजे लखनऊ पहुंचने वाली थी, लेकिन लैंडिंग के दौरान पायलट को समस्याओं का सामना करना पड़ा।

दूसरी कोशिश में भी सफल नहीं होने पर, पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को इमरजेंसी संदेश भेजा, जिससे विमान में सवार करीब 200 यात्रियों में घबराहट फैल गई। जानकारी के अनुसार, विमान हवा में काफी देर तक चक्कर लगाता रहा, जिससे ईंधन की कमी हो गई।

इमरजेंसी लैंडिंग की तैयारी

जैसे ही ATC को इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिली, दमकल, रेस्क्यू कर्मी और एम्बुलेंस तुरंत रनवे पर तैनात कर दिए गए। अंततः, तीसरे प्रयास में विमान की सफल लैंडिंग हो सकी। लैंडिंग के दौरान विमान का इंजन चालू था, जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली।

पायलट ने बताया कि लैंडिंग की सही स्थिति नहीं बन पा रही थी, जिसके चलते यह स्थिति बेहद खतरनाक हो सकती थी। लेकिन समय रहते इमरजेंसी लैंडिंग करवाने के कारण सभी यात्रियों की जान बच गई।

ALSO READ: CM योगी ने देश की एकता को दिखाई हरी झंडी, ‘रन फॉर यूनिटी’ का किया आयोजन

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com