लखनऊ। राज्य सरकार ने प्रदेश में दिवाली के अवसर पर दो दिन की छुट्टी घोषित कर दी है। सरकार की तरफ से पहले एक दिन की छुट्टी घोषित थी। लेकिन तिथियाें काे लेकर विद्वान एकमत नहीं हाे पाए।
दिवाली मनाए जाने काे लेकर विवाद चल रहा है। कुछ लाेग एक नवम्बर काे दिवाली मनाने के पक्ष में हैं तो कुछ लाेग 31 अक्टूबर काे मनाए जाने के पक्ष में हैं। इस प्रकार से उप्र में दाे दिन दिवाली मनाई जा रही है।
इसे देखते हुए उप्र की याेगी आदित्यनाथ सरकार ने एक नवम्बर काे भी अवकाश घोषित कर दिया है। उप्र सरकार की तरफ से इस संबंध में बुधवार को एक शासनादेश जारी कर दिया गया है।