“दिवाली पर कानपुर के कैलाश मंदिर की 100 साल पुरानी फूल मंडी में फूल और फलों की कीमतों में भारी इजाफा हुआ है। गुलाब के फूल 400 रु/किलो, अनार 240 रु/किलो और कमल का फूल 50 रु का बिक रहा है। जानिए कानपुर में पूजा सामग्रियों के दाम में बढ़ोतरी की पूरी जानकारी।“
कानपुर । दिवाली के पर्व पर कानपुर में पूजा के फूलों और फलों की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी देखी गई है। शहर के सबसे बड़े फूल बाजार कैलाश मंदिर की 100 साल पुरानी फूल मंडी में गुलाब के फूलों की कीमत 400 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है, जो कि दिवाली से दो दिन पहले मात्र 50 रुपए किलो थी।
यह भी पढ़ें :
पूजा के लिए जरूरी मानी जाने वाली वैजयंती माला 40 से 60 रुपए जोड़ी बिक रही है। गेंदे के फूल 50 से 80 रुपए किलो, और कमल का फूल 50 रुपए प्रति पीस में बिक रहा है। आम के पत्ते भी 10 रुपए प्रति गाड़ी में बेचे जा रहे हैं, जिनका विशेष तौर पर पूजा में उपयोग होता है।
फलों के दामों में भी बढ़ोतरी:
पूजा में गणेश-लक्ष्मी की स्थापना के दौरान शरीफा का विशेष महत्व है, जो 80 से 100 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। अनार 180 से 240 रुपए किलो, सेब 100 से 120 रुपए किलो, और केला 40 से 60 रुपए प्रति दर्जन में बिक रहा है। कमलगट्टा और कैथा भी पूजा के लिए अधिक दामों पर उपलब्ध हैं।
बाजार में भीड़ का आलम:
दिवाली के दिन पूजा सामग्री की अधिक मांग होने के कारण बाजार में भारी भीड़ देखी जा रही है। लोग विशेष फूलों और फलों की खरीदारी के लिए सुबह से ही बाजारों में उमड़े हैं।
इस दिवाली पर कानपुर में पूजा सामग्री की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी ने लोगों को आर्थिक रूप से प्रभावित किया है। त्योहार की खुशियों के बीच महंगाई ने आम लोगों की जेबों पर असर डाला है।
“विश्ववार्ता परिवार की तरफ से आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ”
देश दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए हमारे विश्ववार्ता पर बने रहें…..
रिपोर्ट – मनोज शुक्ल