Thursday , October 31 2024
Kanpur flower market during Diwali, Kailash temple flower market Kanpur, High prices of flowers in Kanpur on Diwali, Fruit and flower prices Kanpur Diwali 2024, Crowded Kanpur flower market Diwali, दिवाली के दौरान कानपुर फूल बाजार, कैलाश मंदिर फूल बाज़ार कानपुर, दिवाली पर कानपुर में बढ़े फूलों के दाम फल और फूल के दाम कानपुर दिवाली 2024, दिवाली पर खचाखच भरा कानपुर फूल बाजार,
दिवाली पर खचाखच भरा कानपुर फूल- फल बाजार

कानपुर में दिवाली पर आसमान छू रहे फूल और फलों के दाम: गुलाब 400 रु/किलो, अनार 240 रु/किलो

कानपुर  दिवाली के पर्व पर कानपुर में पूजा के फूलों और फलों की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी देखी गई है। शहर के सबसे बड़े फूल बाजार कैलाश मंदिर की 100 साल पुरानी फूल मंडी में गुलाब के फूलों की कीमत 400 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है, जो कि दिवाली से दो दिन पहले मात्र 50 रुपए किलो थी।

यह भी पढ़ें :

पूजा के लिए जरूरी मानी जाने वाली वैजयंती माला 40 से 60 रुपए जोड़ी बिक रही है। गेंदे के फूल 50 से 80 रुपए किलो, और कमल का फूल 50 रुपए प्रति पीस में बिक रहा है। आम के पत्ते भी 10 रुपए प्रति गाड़ी में बेचे जा रहे हैं, जिनका विशेष तौर पर पूजा में उपयोग होता है।

फलों के दामों में भी बढ़ोतरी:

पूजा में गणेश-लक्ष्मी की स्थापना के दौरान शरीफा का विशेष महत्व है, जो 80 से 100 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। अनार 180 से 240 रुपए किलो, सेब 100 से 120 रुपए किलो, और केला 40 से 60 रुपए प्रति दर्जन में बिक रहा है। कमलगट्टा और कैथा भी पूजा के लिए अधिक दामों पर उपलब्ध हैं।

बाजार में भीड़ का आलम:

दिवाली के दिन पूजा सामग्री की अधिक मांग होने के कारण बाजार में भारी भीड़ देखी जा रही है। लोग विशेष फूलों और फलों की खरीदारी के लिए सुबह से ही बाजारों में उमड़े हैं।

इस दिवाली पर कानपुर में पूजा सामग्री की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी ने लोगों को आर्थिक रूप से प्रभावित किया है। त्योहार की खुशियों के बीच महंगाई ने आम लोगों की जेबों पर असर डाला है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com