Saturday , January 4 2025
भुलई भाई का निधन, जनसंघ की राजनीति, श्री नारायण उर्फ भुलई भाई, 111 वर्ष का जीवन, हिंदुत्व की राजनीति, नौरंगिया विधानसभा, भाजपा के दिग्गज नेता, अमित शाह श्रद्धांजलि, Bhulai Bhai death, Janata Sangh politics, Narayan Bhulai Bhai, 111 years of life, Hindutva politics, Naurangia Assembly, BJP leaders, Amit Shah tribute, भुलई भाई का चित्र, जनसंघ का चुनाव चिन्ह दीपक, हिंदुत्व का परचम लहराना, विधायक चुनाव प्रचार, भुलई भाई का राजनीतिक सफर, Bhulai Bhai's picture, Jan Sangh's election symbol lamp, waving the Hindutva flag, MLA election campaign, Bhulai Bhai's political journey,
भुलई भाई का निधन

श्री नारायण उर्फ भुलई भाई का निधन: जनसंघ की राजनीति का एक युग समाप्त

कुशीनगर । वयोवृद्ध नेता श्री नारायण उर्फ भुलई भाई, जिनकी राजनीति की शुरुआत जनसंघ से हुई, का निधन हो गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस दुखद समाचार पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उनके स्वर्गवास के साथ ही जिले में जनसंघ की राजनीति का एक स्वर्णिम युग समाप्त हो गया है।

भुलई भाई ने 111 वर्षों का लंबा जीवन जिया और 1967 में एसडीआई की नौकरी छोड़कर हिंदुत्व के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए राजनीतिक जीवन की शुरुआत की। उन्होंने 1974 में दीपक चुनाव चिन्ह से नौरंगिया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और दो बार विधायक बने। भुलई भाई ने अपने जीवन में कभी भी अपनी राजनीतिक निष्ठा को नहीं बदला, जो उन्हें एक विशिष्ट नेता बनाती है।

कुछ महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन कर कुशलक्षेम पूछा था। आज, उनका दाह संस्कार छोटी गंडक नदी के किनारे किया जाएगा, जिसमें भाजपा के कई दिग्गज नेता उपस्थित रहेंगे।

भुलई भाई का योगदान भारतीय राजनीति में अद्वितीय रहेगा और वे हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com