रायबरेली। दीपावली के पर्व में पटाखों के विस्फोट करते दौरान पांच झुलसे है जिसमें किशोर बालक की मौत हो गई है।
जिले के गुरूबख्सगंज थाना कमे गांव लालबहादुर कापुरवा निवासी किशोर बालक सुशील कुमार पटाखा विस्फोट के दौरान झुलस गया जिसकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है, जबकि भदोखर के गांव बरगदहा निवासी अमित; हरचंदपुर कस्बा निवासी प्रेमप्रकाश; मिलएरिया थाना के अंबेडकरनगर निवासी संजय , गदागंज थाना के मिश्रापुरधूता निवासी अभय 18 वर्ष पटाखों के विस्फोट दौरान गंभीर झुलसने पर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal