Sunday , November 24 2024
सपा का प्रदर्शन

कामर्सियल गैस के दाम 62 रूपए बढ़ाने के विरोध में सपा का प्रदर्शन

बरहज: समाजवादी पार्टी (सपा) ने आज बरहज रेलवे तिराहे पर कामर्सियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाने के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी नेता विजय रावत के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने कामर्सियल गैस सिलेंडर रखकर विरोध जताया और सरकार से दाम कम करने की मांग की।

Read It Also :- सीएम योगी का फ़रमान:कार्यालय में फाइलें तीन दिन से अधिक नहीं रुकनी चाइए

भाजपा सरकार पर आरोप

विजय रावत ने कहा, “भाजपा सरकार व्यापारीयों का शोषण कर रही है। कामर्सियल गैस के दाम बढ़ाने से यह साफ है कि यह सरकार गरीबों के साथ अन्याय कर रही है। महंगाई कम करने का वादा करके भाजपा ने सत्ता में आने के बाद सिर्फ महंगाई बढ़ाने का काम किया है।”

उन्होंने यह भी कहा कि जबसे भाजपा की सरकार आई है, तबसे महंगाई ने चर्म पर पहुंचने का काम किया है। “गैस सिलेंडर के दाम आसमान छूने लगे हैं। घरेलू गैस सिलेंडर, जो पहले चार सौ रुपये में मिलता था, आज नौ सौ रुपये के पार हो गया है, जबकि कामर्सियल गैस सिलेंडर 1900 रुपये से अधिक हो चुका है,” रावत ने कहा।

सपा कार्यकर्ताओं ने इस प्रदर्शन के माध्यम से आम जनता की आवाज उठाई और सरकार से अपील की कि वे इस समस्या का समाधान करें। “इस महंगाई ने जनता को ठगा महसूस कराया है, और आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता इस अन्याय का हिसाब लेगी,” रावत ने चेताया।

इस दौरान प्रदर्शन में प्रमुख रूप से सपा नेता अमित प्रधान, अनिश शर्मा, महावीर गुप्ता, आदित्य कुमार, विकास यादव, राहुल, अनिल राजभर, राकेश तिवारी, हरिकेष, सनोज यादव और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस प्रदर्शन ने भाजपा सरकार की आर्थिक नीतियों पर सवाल उठाए हैं और यह संकेत दिया है कि सपा आने वाले चुनावों में महंगाई के मुद्दे को प्रमुखता से उठाने का इरादा रखती है। कार्यकर्ताओं ने सरकार से अपेक्षा की है कि वे आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से लें और उचित कदम उठाएं।

इस प्रदर्शन ने यह साफ कर दिया कि महंगाई के खिलाफ सपा का संघर्ष जारी रहेगा, और वे अपनी आवाज उठाते रहेंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com