Friday , November 15 2024
महाकुंभ संतों का नगर प्रवेश, प्रयागराज महाकुंभ 2025, महाकुंभ संतों का नगर प्रवेश, महाकुंभ सुरक्षा व्यवस्था, प्रयागराज रिवर फ्रंट कुंभ मेला, महाकुंभ 2025 तैयारियां, Prayagraj Maha Kumbh 2025, Kumbh Mela saint entry, Maha Kumbh security arrangements, Prayagraj riverfront Kumbh, Kumbh Mela 2025 preparations, महाकुंभ संत नगर प्रवेश, प्रयागराज कुंभ 2025, कुंभ मेले की सुरक्षा, संतों का भव्य स्वागत, किन्नर अखाड़ा नगर प्रवेश
महाकुंभ संतों का नगर प्रवेश

नागा साधुओं की भाला-त्रिशूल के साथ भव्य एंट्री, हजारों की भीड़ ने किया स्वागत

प्रयागराज। प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की भव्य तैयारियां शुरू हो गई हैं। नगर प्रवेश के दौरान संतों और नागा साधुओं ने पारंपरिक वेशभूषा और अस्त्र-शस्त्र के साथ प्रवेश किया, जिससे प्रयागराज की सड़कों पर एक अद्वितीय धार्मिक उत्सव का माहौल बन गया। संतों का स्वागत ढोल-नगाड़ों और फूलों की वर्षा के साथ किया गया। भारी संख्या में श्रद्धालु और आम नागरिक इस नजारे के साक्षी बने।

महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज में 4000 हेक्टेयर भूमि पर तंबुओं का शहर बसाया जा रहा है, जिसमें 56 थाने, 144 चौकियां और 27,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। पहली बार 13 किलोमीटर लंबा रिवर फ्रंट भी तैयार किया जा रहा है, जो संगम क्षेत्र को विशेष रूप से आकर्षक बनाएगा। संतों और श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए पूरे मेला क्षेत्र को 25 सेक्टरों में बांटा गया है, जिससे किसी भी अनहोनी से बचाव सुनिश्चित किया जा सके।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com