Friday , November 15 2024
अमेरिकी चुनाव में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप की बढ़त,अमेरिकी चुनाव 2024, डोनाल्ड ट्रंप, कमला हैरिस, रिपब्लिकन उम्मीदवार, डेमोक्रेटिक पार्टी, हावर्ड यूनिवर्सिटी, पाम बीच जश्न, चुनाव परिणाम, ट्रंप की जीत, कमला हैरिस भाषण, US Election 2024, Donald Trump, Kamala Harris, Republican candidate, Democratic Party, Howard University, Palm Beach celebration, election results, Trump lead, Kamala Harris speech, ट्रंप समर्थक जश्न, कमला हैरिस भाषण रद्द, पाम बीच कन्वेंशन सेंटर, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव, Trump supporters celebration, Kamala Harris speech canceled, Palm Beach Convention Center, US presidential election,
अमेरिकी चुनाव में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप की बढ़त

LIVE US Election Result:अमेरिकी चुनाव में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप की बढ़त, कमला हैरिस ने रद्द किया भाषण

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 का दृश्य अब धीरे-धीरे साफ होता जा रहा है। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप फिलहाल 247 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों के साथ आगे हैं, जबकि डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस 210 वोटों पर हैं। ट्रंप की इस बढ़त के बाद पाम बीच के कन्वेंशन सेंटर में उनके समर्थक जश्न मना रहे हैं।

चुनाव के नतीजों का प्रभाव दोनों पक्षों पर स्पष्ट दिखाई दे रहा है। ट्रंप के समर्थन में कई उत्साही समर्थक जश्न मनाने के लिए पाम बीच में एकत्रित हुए हैं, और इसके बाद ट्रंप के मार-ए-लागो स्थित आवास में भी जश्न की तैयारी है, जिसमें एलन मस्क और रॉबर्ट कैनेडी जैसे बड़े नाम भी शामिल होंगे।

दूसरी ओर, कमला हैरिस की संभावनाएं घटने से उनके समर्थकों में निराशा देखी जा रही है। वॉशिंगटन डीसी की हॉवर्ड यूनिवर्सिटी में उनका एक महत्वपूर्ण भाषण होने वाला था, जिसे चुनावी स्थिति के मद्देनजर रद्द कर दिया गया। उनके अभियान अध्यक्ष सेड्रिक रिचमंड ने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित किया, और कहा कि “अब भी कई वोटों की गिनती बाकी है।”

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com