Thursday , November 14 2024
महाकुंभ 2025 प्लास्टिक फ्री, प्रयागराज महाकुंभ में दोना-पत्तल, स्वच्छ महाकुंभ योजना, योगी सरकार प्लास्टिक बैन, महाकुंभ 2025 में पर्यावरण संरक्षण, प्रयागराज महाकुंभ दोना-पत्तल, प्लास्टिक बैन महाकुंभ, ग्रीन महाकुंभ योगी सरकार, स्वच्छ महाकुंभ प्रयागराज, महाकुंभ 2025 में पर्यावरण उत्पाद, Prayagraj Mahakumbh Dona-Pattal, plastic ban mahakumbh, Green Mahakumbh Yogi Government, Clean Mahakumbh Prayagraj, Environmental products in Mahakumbh 2025, Mahakumbh 2025 plastic free, Dona-Pattal in Prayagraj Mahakumbh, Swachh Mahakumbh Yojana, yogi government plastic ban, Environmental protection in Mahakumbh 2025,
योगी सरकार प्लास्टिक बैन,

महाकुंभ 2025: योगी सरकार का प्लास्टिक बैन, अब केवल दोने-पत्तल का उपयोग

“प्रयागराज महाकुंभ 2025 को प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए सीएम योगी का ग्रीन और स्वच्छ महाकुंभ संकल्प। मेले में दोने, पत्तल, कुल्हड़ और जूट”

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 को स्वच्छ और ग्रीन बनाने के उद्देश्य से योगी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस पहल के तहत, प्राकृतिक उत्पादों जैसे दोना, पत्तल, कुल्हड़ और जूट व कपड़े के थैलों के उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा। मेला क्षेत्र में इन उत्पादों की आसानी से उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए स्टॉल लगाए जाएंगे, और इसके लिए निविदा भी जारी कर दी गई है।

प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने मेला क्षेत्र में सभी दुकानदारों और उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए प्राकृतिक उत्पादों का प्रयोग अनिवार्य किया है। इस अभियान के तहत, पूरे मेला क्षेत्र में केवल दोना-पत्तल, कुल्हड़ और जूट के थैलों का ही प्रयोग किया जा सकेगा, ताकि महाकुंभ पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त हो सके।

प्लास्टिक फ्री महाकुंभ अभियान तेज प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने प्लास्टिक फ्री महाकुंभ अभियान को सफल बनाने के लिए शहर को विभिन्न जोन में विभाजित किया है, और प्रत्येक जोन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इन अधिकारियों को अपने जोन में स्वच्छता और प्लास्टिक फ्री वातावरण बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा, शहर में सभी पॉलीथीन बैग विक्रेताओं को प्लास्टिक सप्लाई रोकने के आदेश दिए गए हैं, और शहरवासियों में जागरूकता बढ़ाने के लिए नुक्कड़ नाटक, पोस्टर, और होर्डिंग के माध्यम से प्रचार किया जा रहा है।
देश -दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए विश्ववार्ता पर बने रहें।

रिपोर्ट: मनोज शुक्ल

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com