कानपुर। सजेती थाना क्षेत्र में कंठीपुर गांव के समीप कार सवार लुटेरों ने रविवार रात एक निजी पान मसाला कंपनी की पिकअप गाड़ी से सात लाख का पान मसाला लूट ले गए। लुटेरे पहले पिकअप चालक और क्लीनर की असलहे के दम पर पिटाई की और सड़क के किनारे फेंककर फरार हो गए। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण अंकिता शर्मा ने बताया कि एक निजी पान मसाला कंपनी के निदेशक पवन गुप्ता ने रविवार देर रात सजेती थाने में सूचना दिया कि उनकी कंपनी की पिकअप गाड़ी से चालक व क्लीनर लगभग सात लाख का मसाला लोड करके सप्लाई करने जा रहे थे।
रास्ते में कार सवार बदमाशों ने पिकअप को रोककर असलहा दिखाकर चालक व क्लीनर की पहले पिटाई की और वारदात से लगभग 15 किलोमीटर दूर ले जाकर सड़क के किनारे फेंक दिया। लुटेरे पिकअप में मौजूद लगभग 7 लाख का पान मसाला लूटकर फरार हो गए। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने तत्काल जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में पुलिस मुकदमा दर्ज करके अपराधियों की तलाश कर रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal