“पाकिस्तान से अगले साल की चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिन सकती है। भारत ने वहां खेलने से मना कर दिया है, और ICC ने PCB को इस बात की आधिकारिक जानकारी दी है।”
नई दिल्ली। पाकिस्तान से अगले साल फरवरी में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिनने की संभावना बढ़ गई है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान में जाकर यह टूर्नामेंट नहीं खेलेगी। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को इसकी आधिकारिक सूचना भी दे दी है।
RAED IT ALSO : WITNESS -SAKSHI MALIK – “गवाही: एक लड़की की लड़ाई और साक्षी मलिक की आवाज”
PCB के प्रमुख मोहसिन नकवी ने इस मसले पर पाकिस्तान सरकार से मार्गदर्शन मांगा है। पाकिस्तानी अखबार ‘द डॉन’ के अनुसार, PCB इस स्थिति में टूर्नामेंट से हटने पर भी विचार कर सकता है।
पिछले साल भी पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी मिली थी, जिसमें भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। इसके चलते टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर कराया गया, जहां भारत ने अपने मुकाबले श्रीलंका में खेले थे। इस बार, PCB ने साफ कर दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल नहीं अपनाएगा।
अगर पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिनती है, तो ICC इसे दूसरे देश में शिफ्ट कर सकता है। पाकिस्तान सरकार इसे गंभीरता से ले रही है, और मेजबानी छीने जाने पर PCB को टूर्नामेंट से हटने का आदेश दे सकती है।
देश और दुनिया से जुड़ी और भी रोचक खबरों के लिए विश्ववार्ता पर बने रहें।
रिपोर्ट – मनोज शुक्ल