Wednesday , February 19 2025
"भाजपा सांसद विनोद बिंद, भदोही दावत हंगामा, बोटी विवाद भाजपा, बकरे की बोटी के लिए मारपीट, मझवां उपचुनाव दावत हंगामा, भाजपा दावत मारपीट, भदोही खबरें" "BJP MP Vinod Bind, Bhadohi feast clash, mutton brawl BJP, mutton dispute fight, Majhwa by-election feast clash, BJP feast dispute, Bhadohi news" "भाजपा सांसद विनोद बिंद की दावत में हंगामा, बोटी के लिए झगड़ा, भदोही सांसद दावत, मझवां उपचुनाव भोज विवाद, दावत में मारपीट भाजपा सांसद" "BJP MP Vinod Bind feast brawl, mutton brawl BJP feast, Bhadohi MP feast clash, Majhwa by-election feast issue, BJP MP feast clash"
भाजपा सांसद विनोद बिंद की दावत में हंगामा

बकरे की बोटी के लिए भाजपा सांसद की दावत में चले लात-घूंसे, किसी किसी का सिर फटा तो किसी का टूटा हाथ

भदोही। भदोही से भाजपा सांसद विनोद बिंद की ओर से मिर्जापुर के मझवां सीट के उपचुनाव में बिंद समाज को एकजुट करने के लिए उनके कार्यालय पर गुरुवार को दावत का आयोजन किया गया। इस भोज के लिए 200 लोगों की व्यवस्था की गई थी, लेकिन लगभग 1000 लोग वहां पहुंचे। भीड़ अधिक होने के कारण बकरे का मांस कम पड़ गया, और इसी वजह से जमकर लात-घूंसे चले।

दावत में सांसद के ड्राइवर के भाई के निमंत्रण पर एक युवक पहुंचा, लेकिन उसे बकरे की बोटी के बजाय जूस परोसा गया। युवक ने नाराज होकर सवाल किया, जिस पर खाना परोस रहे व्यक्ति से विवाद हो गया। युवक ने गुस्से में थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद मामला और बिगड़ गया। लोगों ने बाल्टी और बर्तनों का इस्तेमाल करते हुए एक-दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया, जिससे कई लोग घायल हो गए। सिर फटने और हाथ टूटने की खबरें भी आईं।

इस घटना पर सांसद डॉ. विनोद बिंद के प्रतिनिधि उमा बिंद का कहना है कि यह हंगामा विपक्षियों की साजिश थी। जिन लोगों को दावत में आमंत्रित नहीं किया गया था, वे भी वहां पहुंच गए और शराब के नशे में मारपीट शुरू कर दी। सांसद विनोद बिंद स्वयं कुछ देर ही कार्यक्रम में रहे, और उनके जाने के दो घंटे बाद यह हंगामा हुआ।

हंगामे के बाद कुछ देर के लिए भोज बंद कर दिया गया, लेकिन कुछ समय बाद भोजन दोबारा शुरू हुआ। कई लोग दावत से रोटी और बोटी बांधकर अपने परिवार के लिए ले जाते भी नजर आए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com