Saturday , November 16 2024
झांसी मेडिकल कॉलेज में भीषण आग
झांसी मेडिकल कॉलेज में भीषण आग

झांसी मेडिकल कॉलेज के चाइल्ड वार्ड में भीषण आग,10 बच्चों की मौत, 37 को खिड़की तोड़कर निकाला गया

झांसी । झांसी मेडिकल कॉलेज में गुरुवार रात बड़ा हादसा हुआ, जब चाइल्ड वार्ड में अचानक आग लग गई। इस हादसे में 10 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 37 बच्चों को खिड़की तोड़कर सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस हादसे से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। दमकल विभाग और प्रशासन की तत्परता से आग पर काबू पाया जा सका।

झांसी मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में भीषण आग से 10 बच्चों की मौत। शॉर्ट सर्किट से लगी आग, सीएम योगी ने घटना पर शोक व्यक्त किया। पढ़ें पूरी खबर।

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में शुक्रवार (15 नवंबर) की रात महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। झांसी के डीआईजी कला निधि नैथानी ने 10 बच्चों की मौत की पुष्टि की है। हादसे में कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। वार्ड में करीब 50 बच्चे भर्ती थे, जिनमें से अधिकांश को पास के सुपर स्पेशलिटी वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया।

आग लगने के बाद पूरे मेडिकल कॉलेज में भगदड़ मच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को हादसे का कारण बताया जा रहा है। बच्चों के परिजनों का अस्पताल परिसर में रो-रोकर बुरा हाल है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हृदयविदारक हादसे पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा:

सीएम ने अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य तेज करने और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।

झांसी मेडिकल कॉलेज का चाइल्ड वार्ड।

10 बच्चों की मौत की पुष्टि।

37 बच्चों को खिड़की तोड़कर सुरक्षित बाहर निकाला गया।

आग लगने की सही वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है।

फायर ब्रिगेड और प्रशासन की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं।

अस्पताल प्रशासन ने बच्चों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया।

स्थानीय पुलिस और प्रशासन आग के कारणों की जांच कर रहे हैं।

हादसे के बाद परिजन सदमे में हैं। बच्चों के लिए रोते-बिलखते परिवार वालों का दर्द हृदयविदारक था।

मेडिकल कॉलेज प्रशासन और दमकल विभाग ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश की। राहत कार्य के दौरान खिड़की और दरवाजे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला गया। अस्पताल के स्टाफ ने भी अपनी पूरी ताकत लगाई।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com