Saturday , November 16 2024
व्यवसायी ने रचाई झूठी लूट की कहानी

बकायादारों से परेशान व्यवसायी ने रचाई झूठी लूट की कहानी, पुलिस ने किया खुलासा”

हरदोई । शाहाबाद थाना क्षेत्र में 13 नबम्बर को कपड़ा व सर्राफा व्यसायी रूपेश द्विवेदी को अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारकर लूटने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने खुलासा करते हुये बताया कि रूपेश अपनी बुलेट से ग्राम बिल्हरी से शाहाबाद जा रहे थे। तभी 2 अज्ञात मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा पीबीआर पेट्रोल पंप के पास रूपेश द्विवेदी को गोली मारकर उनके पास से एक सोने की चेन तीन सोने की अंगूठी वह एक लाख 20 हजार रुपए लूट लिये जाने की घटना प्रकाश में आई थी।

पुलिस व उच्च अधिकारियों द्वारा सीएचसी शाहाबाद पहुंचकर रूपेश से घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो रूपेश द्वारा बताया गया घटना वाले दिन वह गुलाब बैंड चौराहे पर स्थित अपनी कपड़े की दुकान से बुलेट मोटर साइकिल से समय करीब दिन के डेढ़ बजे बिल्हारी गांव के लिए निकला था तथा बिल्हारी से जूता चप्पल की दुकान से एक लाख 20 हजार रुपए लेकर वापस आ रहा था।

निकट पीबीआर पेट्रोल पंप के पास अज्ञात मोटर साइकिल सवार दो व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर उसके पास से सारा पैसा तीन सोने की अंगूठी तथा गले में पहनी सोने की चैन को छीन लिया गया।

पुलिस द्वारा उक्त घटना के संबंध में पैट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे व आसपास मौलागंज चौराहा महुआ टोला चुंगी कांशीराम कालोनी के पीछे गली में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रुपेश के पास कोई बैग मौजूद नहीं था।

रुपेश के भाई रोहित ने पूछताछ में बताया कि रूपेश जूते चप्पल के दुकानदार से पैसे लेने बिल्हारी गांव गया था।पुलिस ने बिल्हारी के जूता चप्पल दुकान मालिक से जानकारी की तो पता चला कि वह घटना दिन रूपेश बिल्हरी गया ही नहीं है।

घटनास्थल के पास से चार कदम दूर झाड़ियां में एक देसी तमंचा 315 बोर तथा चेंबर में खोखा कारतूस बरामद हुआ।रुपेश के हाथों के फिंगरप्रिंट से लेकर जांच हेतु भेजे गए जब पीड़ित रुपेश से साथ पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि उसने स्वयं को तमंचे से गोली मार कर झूठी लूट की सूचना प्रसारित कराई थी।

उसके साथ कोई लूट की घटना नहीं हुई उसने यह भी बताया कि उस पर कई लोगों का पैसा बकाया व कई लोगों का कर्जदार है।बकायादारों द्वारा पैसे का तगादा किए जाने से वह अत्यधिक तनाव में था।

पुलिस सभी से अनुरोध करती है की कोई भी व्यक्ति पुलिस को गलत या भ्रामक सूचना न दे जिससे पुलिस का बहुमूल्य समय नष्ट होता है जो जनसमस्याओं के निस्तारण में प्रयोग हो सकता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com