“उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा संचालित इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस को हरी झंडी दिखाई। महिला यात्रियों के लिए मुफ्त यात्रा की घोषणा की गई। 16 नवम्बर को हुआ ट्रायल रन।”
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की पहल के तहत, मुख्यमंत्री ने 09 नवम्बर 2024 को लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा संचालित इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस को फ्लैग ऑफ कर मार्ग पर रवाना किया। इस बस सेवा का उद्देश्य पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले पारंपरिक वाहनों की जगह इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर घोषणा की कि हर शनिवार को महिला यात्रियों को इस इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी, जिसे स्थानीय समुदाय ने सराहा।
आज, 16 नवम्बर 2024 को, मंडलायुक्त/अध्यक्ष सिटी ट्रांसपोर्ट डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस का ट्रायल रन 1090 चौराहे से शुरू किया गया। यह बस मार्ग 1090 चौराहा से समता मूलक चौराहा, ताज होटल, यूपी दर्शन पार्क, अम्बेडकर पार्क, 1190 चौराहा, फन माल, लोहिया अस्पताल, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, इकाना स्टेडियम, लूलू मॉल, ट्रांसपोर्ट नगर, एयरपोर्ट मोड से होते हुए वापस 1090 चौराहे तक संचालित किया गया।
यह भी पढ़ें: एसएमसी का पुनर्गठन: क्या यह यूपी की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बना सकेगा?जानें
इस ट्रायल रन के दौरान, 26 महिला यात्रियों ने इस इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस में मुफ्त यात्रा का लाभ उठाया। इसके बाद, मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को निर्देश दिया कि नगर भ्रमण और शामे अवध भ्रमण कार्यक्रम की योजना तैयार की जाए। ये कार्यक्रम प्रमुख नगरीय स्थलों का भ्रमण प्रातः 8:00 बजे से 2:00 बजे तक और शाम 5:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।
इस पहल से न केवल लखनऊ में यातायात के पारंपरिक तरीकों को बदलने का अवसर मिलेगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रयास भी तेज होंगे। साथ ही, महिला यात्रियों को एक सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा अनुभव मिलेगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal