“मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में यूपी पवेलियन का शुभारंभ किया। कहा, “यूपी अब विकास का बैरियर नहीं, बल्कि अनलिमिटेड पोटेंशियल वाला राज्य है।” ओडीओपी और MSMEs के जरिए यूपी बना निवेशकों की पहली पसंद।”
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में यूपी पवेलियन का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले यूपी को विकास में बाधा के रूप में देखा जाता था। लेकिन अब यूपी देश के MSME सेक्टर का प्रमुख केंद्र बन गया है।
मुख्यमंत्री का बड़ा दावा:
योगी आदित्यनाथ ने बताया कि उत्तर प्रदेश को अब तक 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। 96 लाख MSMEs के जरिए यूपी न केवल युवाओं को रोजगार दे रहा है, बल्कि वैश्विक बाजारों में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कर रहा है।
ओडीओपी (एक जिला, एक उत्पाद) का असर:
योगी ने कहा कि “हमने 2018 से ओडीओपी को वैश्विक मंचों पर प्रमोट किया है। इसका फायदा लाखों उद्यमियों और करोड़ों युवाओं को हुआ।” उन्होंने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में 10,000 करोड़ के ऑर्डर मिलने का भी जिक्र किया।
यह भी पढ़ें : गाजीपुर में आग की घटनाओं में लाखों का सामान जलकर राख
कानून व्यवस्था ने बढ़ाया भरोसा:
योगी ने कहा कि सुदृढ़ कानून व्यवस्था के चलते निवेशकों का भरोसा यूपी पर बढ़ा है। राज्य सरकार MSME उद्यमियों को पैकेजिंग और डिजाइनिंग जैसी सुविधाएं देकर प्रोत्साहित कर रही है।
यूपी पवेलियन की खासियत:
भारत मंडपम में आयोजित व्यापार मेले में यूपी पवेलियन में मेरठ के खेलकूद के सामान, बनारस की सिल्क साड़ियां, लखनऊ की चिकनकारी और मुरादाबाद के ब्रॉस उत्पाद प्रमुख आकर्षण बने हुए हैं।