Sunday , May 18 2025
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024, Maharashtra assembly elections 2024, मोहन भागवत मतदान, Mohan Bhagwat voting, नागपुर वोटिंग अपडेट, Nagpur voting updates, लोकतंत्र और मतदान, Democracy and voting, RSS प्रमुख बयान, RSS chief statement, महाराष्ट्र चुनाव अपडेट, Maharashtra election updates, 288 सीटें महाराष्ट्र, 288 seats Maharashtra, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 लाइव, Maharashtra assembly elections 2024 live, नागपुर में RSS चीफ ने वोट डाला, RSS chief voted in Nagpur, मतदान हर नागरिक का कर्तव्य, Voting is every citizen's duty, लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी, Voting essential for democracy, महाराष्ट्र चुनाव मतदान प्रक्रिया, Maharashtra election voting process, मोहन भागवत का संदेश, Mohan Bhagwat's message,
नागपुर में RSS चीफ ने वोट डाला

LIVE: मतदान हर नागरिक का कर्तव्य’: महाराष्ट्र चुनाव में RSS प्रमुख मोहन भागवत की अपील

नागपुर: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तहत बुधवार को मतदान प्रक्रिया जारी है। नागपुर के एक मतदान केंद्र पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने सुबह सबसे पहले मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘लोकतंत्र में मतदान करना हर नागरिक का कर्तव्य है। हर नागरिक को इसे प्राथमिकता देनी चाहिए। मैं उत्तराखंड में था, लेकिन वोट डालने के लिए नागपुर आया। सही मुद्दों पर चुनाव होना चाहिए और हमें अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों का पालन करना चाहिए।’

इस बार महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। राज्य में महायुति (भाजपा-शिवसेना-एनसीपी अजित गुट) और महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस-शिवसेना उद्धव गुट-एनसीपी शरद पवार गुट) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी जा रही हैं।

भागवत ने युवाओं और महिलाओं से खासतौर पर अपील करते हुए कहा कि वे बड़ी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के उत्सव को मजबूत बनाएं। उन्होंने जोर देकर कहा कि सही नेतृत्व चुनने के लिए हर व्यक्ति को मतदान करना चाहिए।

चुनाव आयोग ने राज्य में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सख्त सुरक्षा प्रबंध किए हैं। मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा और इसके तुरंत बाद ईवीएम को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com