Saturday , January 25 2025
करहल सपा नेता हत्या मामला, दलित लड़की हत्या करहल, सपा नेता प्रशांत यादव, मैनपुरी हत्या मामला, BJP सपा विवाद, Karhal SP leader murder case, Dalit girl murder Karhal, SP leader Prashant Yadav accused, Mainpuri murder controversy, BJP vs SP political row, मैनपुरी करहल हत्या, सपा नेता हत्या आरोप, दलित लड़की हत्या मामला, बीजेपी सपा विवाद, प्रशांत यादव पर हत्या, Mainpuri Karhal murder case, SP leader murder allegation, Dalit girl murder controversy, BJP SP political clash, Prashant Yadav murder accusation,
करहल सपा नेता हत्या मामला

BIG BREAKING :करहल में हत्या, सपा नेता प्रशांत यादव पर हत्या का आरोप, बढ़ा सियासी बवाल

सपा नेता पर हत्या का आरोप, BJP ने साधा निशाना

करहल। मैनपुरी के करहल क्षेत्र में सपा नेता प्रशांत यादव पर एक दलित लड़की की हत्या का आरोप लगा है। मृतका के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें सपा नेता को जिम्मेदार ठहराया गया है।

मृतका की मां ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी ने सपा को वोट न देने की बात कही थी। इसके कुछ ही समय बाद उसकी हत्या कर दी गई। घटना के बाद करहल में तनाव का माहौल है।

इस मुद्दे पर राजनीति भी तेज हो गई है। भाजपा मीडिया सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा,
“लाल टोपी वाले गुंडों का कुकृत्य एक बार फिर सबके सामने है। PDA का नारा देने वालों ने दलित बेटी की निर्मम हत्या कर दी।”

मुख्य बातें:

  • मैनपुरी के करहल में दलित लड़की की हत्या का मामला।
  • परिवार ने सपा नेता प्रशांत यादव पर हत्या का आरोप लगाया।
  • BJP ने सपा पर तीखा हमला करते हुए इसे ‘लाल टोपी वालों का कुकृत्य’ बताया।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस घटना ने यूपी के राजनीतिक माहौल को गर्म कर दिया है। BJP ने सपा को निशाने पर लिया है और इसे दलित समाज के साथ अन्याय बताया है। वहीं, सपा ने अभी तक इस मामले पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com